this post was submitted on 04 Sep 2023
1 points (100.0% liked)

India

2 readers
2 users here now

A magazine for India

founded 2 years ago
 

हिंडनबर्ग रिसर्च ने यह आरोप लगाया था कि अडानी ग्रुप की कंपनियों में अडानी ग्रुप के प्रमोटर भी विदेश में पैसा भेजकर अडानी ग्रुप के स्टॉक को मैनिपुलेट कर रहे हैं और स्टॉक प्राइस बढ़ाने का फ्रॉड कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी सेबी को यही आदेश दिया था कि वह जांच करे कि अडानी ग्रुप के भीतर स्टॉक मैनिपुलेशन हो रहा है या नहीं? शेयर बाज़ार के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है या नहीं? इस आरोप के कई सारे प्रमाण होने के बावजूद भी सेबी अब तक साबित नहीं कर पाई थी। OCCRP यानी ऑर्गेनाइज्ड क्राईम एंड करप्शन रिपोर्टिं प्रोजेक्ट ने अडानी ग्रुप पर लगाए गए स्टॉक प्राइस में हेरा फेरी के आरोपो को साबित कर दिया है। इसी मुद्दे पर यह वीडियो है।

no comments (yet)
sorted by: hot top controversial new old
there doesn't seem to be anything here