हिंडनबर्ग रिसर्च ने यह आरोप लगाया था कि अडानी ग्रुप की कंपनियों में अडानी ग्रुप के प्रमोटर भी विदेश में पैसा भेजकर अडानी ग्रुप के स्टॉक को मैनिपुलेट कर रहे हैं और स्टॉक प्राइस बढ़ाने का फ्रॉड कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी सेबी को यही आदेश दिया था कि वह जांच करे कि अडानी ग्रुप के भीतर स्टॉक मैनिपुलेशन हो रहा है या नहीं? शेयर बाज़ार के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है या नहीं? इस आरोप के कई सारे प्रमाण होने के बावजूद भी सेबी अब तक साबित नहीं कर पाई थी। OCCRP यानी ऑर्गेनाइज्ड क्राईम एंड करप्शन रिपोर्टिं प्रोजेक्ट ने अडानी ग्रुप पर लगाए गए स्टॉक प्राइस में हेरा फेरी के आरोपो को साबित कर दिया है। इसी मुद्दे पर यह वीडियो है।